ज्योतिरादित्य ने कहा- मैं कांग्रेस की राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, मुझे PM ने जो मार्गदर्शन दिया है, उस पर चल रहा हूं

Posted By: Himmat Jaithwar
6/23/2021

गुना। BJP नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को गुना जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने 10 भाजपा कार्यकर्ताओं और एक कांग्रेसी नेता के यहां जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त किए। इसके अलावा आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यवाहक के यहां पहुंचकर सौजन्य भेंट की।

इस दौरान बातचीत करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम केवल आलोचना करना है। राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट के भाजपा में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और उसी के तहत जनसेवा के पथ पर जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ने जो मार्गदर्शन दिया है, उस पर चल रहा हूं।

राम मंदिर में हुए कथित जमीन की खरीद फरोख्त के सवाल पर सांसद सिंधिया ने कहा कि मैं जनसेवा पर लगा हुआ हूूं। लोग बेकार की बात कर रहे हैं। जमीन की खरीद की, कॉन्ट्रोवर्सी की, उन लोगों ने कोरोना में जनसेवा के लिए एक कदम भी नहीं उठाया। वे लोग स्वयं क्वारैंटाइन में चले गए थे। वे केवल ये बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। चाहे राम मंदिर की जमीन की बात हो, चाहे वैक्सीन में मांस होने की अफवाह फैलाने की बात हो, बस यही इनकी दिनचर्या है। जनता ने इनको एक बार सबक दे दिया है और बार -बार जनता इनको सबक देती रहेगी।

कांग्रेस नेता से सबसे ज्यादा देर मुलाकात
सांसद सिंधिया कांग्रेस के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमेर सिंह गढ़ा के घर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। बाकी सभी जगह सिंधिया 3-4 मिनट ही बैठे, लेकिन इनके यहां उन्होंने 12 मिनट रुके। कांग्रेस नेता ने भी कहा कि सिंधिया के प्रति उनका सॉफ्ट कार्नर है।

संघ के क्षेत्रीय कार्यवाहक से मुलाकात

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बार के दौरे में अलग ही नजर आ रहे हैं। वे इस बार संघ के नेताओं के घर भी पहुंच रहे हैं। यहां उन्होंने आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यवाहक अशोक अग्रवाल के घर पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की। वे उनके निचले बाजार स्थित घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। संघ नेता ने भी सांसद सिंधिया का शॉल श्रीफल और नारियल देकर स्वागत किया। यह पहला मौका था। जब सांसद सिंधिया भाजपा में आने के बाद संघ के नेता के घर उनसे मिलने गए।

पुलिस व्यवस्था रही चौकस
बीते दिनों मुरैना और ग्वालियर में हुई सांसद सिंधिया की सुरक्षा व्यवस्था में चूक के बाद यहां पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। खुद ग्वालियर आईजी भी गुना पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था देखी। एडिशनल एसपी सहित 100 से ज्यादा पुलिस जवान पूरे समय सांसद सिंधिया के काफिले के साथ मौजूद रहे। वहीं मुख्य चौराहों और जहां -जहां सिंधिया को जाना था, उन जगहों पर दोपहर से ही टीआई के नेतृत्व में पुलिस जवान उपस्थित रहे।



Log In Your Account