गुना से 4 कर्मचारी फरार, 2 सस्पेंड, 2 को नोटिस जारी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/12/2020

गुना। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में जिला और नपा प्रशासन के कर्मचारी लगे हुए है, लेकिन चार कर्मचारी कोरोना के डर से अवकाश लिए बिना ही गायब हो गए है। नपा के प्रभारी सीएमओ और डिप्टी कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही दो अन्य कर्मचारियों से 24 घंटे के भीतर नोटिस का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। 
डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी नपा सीएमओ गुना ने बताया कि सहायक लेखाधिकारी अतुल मीणा 23 मार्च से छुट्टी लिए बिना ही मुख्यालय से गायब हो गए है। उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर नपा मुख्यालय पर अटैच कर दिया गया है। तो वहीं दूसरी ओर स्थाई कर्मचारी अरविंद शर्मा की शहर में कोरोना के संबंध में डोर-टू-डोर सर्वे करने में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन 9 अप्रैल को न तो यह किट लेने आए। साथ ही सर्वे करने के लिए भी नहीं गए। इनको भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

वहीं एआरआई प्रतिभा रघुवंशी और सहायक लेखापाल आशीष रघुवंशी भी मुख्यालय से अवकाश के बिना ही गायब है। सहायक लेखापाल आशीष रघुवंशी 30 मार्च नगर पालिका दफ्तर नहीं पहुंचे है। तो प्रतिभा रघुवंशी भी इसी तारीख से गायब है। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। नहीं तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा।



Log In Your Account