इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की बीए फाइनल ईयर की ओपन बुक एग्जाम मंगलवार से शुरू हो गई। इसके साथ ही बीबीए और बीसीए फाइनल सेमेस्टर की भी परीक्षा शुरू हो गई हैं। छात्रों का कहना है कि किसी प्रकार से कोई समस्या नहीं आ रही है। आसानी से प्रश्न पत्र वेबसाइड से अपलोड हो रहे हैं। वहीं, बीकॉम की 17 और बीएससी अंतिम वर्ष की 19 से शुरू होगी। हालांकि बीए बीबीए-बीसीए की कॉपियां 19 तक जमा करना होगी। जबकि छात्र 21 तारीख का दिन भी मांग रहे हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी ने तारीख नहीं बढ़ाई है।
ऐसे जमा होंगी कापियां
हर छात्र को एक्ज़ाम के पांचवें दिन या उससे पहले अपने ही कॉलेज या नजदीकी सरकारी कॉलेज में कॉपियां जमा करना होगी। यूजी फाइनल ईयर में कुल 58 हज़ार छात्र शामिल हो रहे हैं। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार दोनों तरफ के मिलाकर कुल 16 पेज की कॉपी होना है। उस पर ऊपरी हिस्से में नाम, रोल नंबर और नामांकन नंबर के साथ कोर्स, ईयर और विषय लिखना है। यह काॅपी बच्चा घर पर बना ले या फिर बाजार से खरीद ले। कॉपी को लेकर कोई इश्यू नहीं रहेगा। बस कॉपी 16 पेज की होनी चाहिए। एक्जाम के लिए सभी विषय के पेपर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र को पांच दिन में कॉपी लिखकर सम्मिट करना है।
23 से बीबीए-बीसीए की एग्जाम, लॉ एग्जाम पर फैसला आज
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की बीबीए-बीसीए फाइनल सेमेस्टर की एग्जाम 23 जून से होगी। इधर, एलएलबी और बीए एलएलबी जैसे कोर्स की फाइनल सेमेस्टर की एग्जाम ओपन बुक से होना तय है। जबकि उससे पूर्व के यानी बीए एलएलबी नौवें और एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की एग्जाम में जनरल प्रमोशन दिया जा सकता है। इसी पर निर्णय के लिए मंगलवार को लॉ कमेटी की बैठक होगी।
फॉर्म जमा होना शुरू
इधर, डीएवीवी ने एमकॉम, एमए और एमएससी, एमबीए जैसे पीजी कोर्स की सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाओं के फॉर्म ऑनलाइन जमा करना शुरू कर दिए हैं। इन कोर्स की सेकंड सेमेस्टर की एग्जाम जुलाई के पहले हफ्ते में प्रस्तावित है।