रतलाम। विधायक चेतन्य काश्यप ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का कमीशन प्राप्त करने वाले रतलाम के होनहार ॠषिराजसिंह पंवार का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। ॠषिराजसिंह मई अंत में ऑफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी चैन्नई से प्रशिक्षण पूर्ण कर कमीशन प्राप्त करने के बाद रतलाम लौटे हैं। उन्हें भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा अपने नानाजी गोविन्दसिंह चौहान एवं रतलाम में अध्ययन के दौरान शिक्षक पराग धर्माधिकारी से मिली। ॠषिराजसिंह ने स्कूली शिक्षा नगर के सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल से पूर्ण की है और बाद में उन्होंने जालंधर (पंजाब) स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की। उनके साथ पिता महिपालसिंह पंवार एवं समाजसेवी रवि बोथरा मौजूद रहे।