बड़ी कामयाबी: अब देश में ही होगा अल्ट्रालाइट तोपों का निर्माण, जबलपुर LPR में सफल रहा परीक्षण

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2021

जबलपुर। जबलपुर की लॉन्ग प्रूफ रेंज में गरुड़ वी2 और मिनी अल्ट्रालाइट वेट गन्स का सफल परीक्षण हुआ. बता दें कि इन दोनों तोप का निर्माण देश के निजी रक्षा उद्योग द्वारा किया गया है. मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश में रक्षा उत्पादों के निर्माण की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है. 

भारत फोर्ज लिमिटेड ने किया निर्माण
गरुड़ वी2 और मिनी अल्ट्रालाइट वेट गन्स का निर्माण भारतीय कंपनी भारत फोर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है. 105 मिमी गरुड़ वी2 और 155/39 मिमी अल्ट्रालाइट वेट गन्स का जबलपुर की लॉन्ग प्रूफ रेंज में सफल परीक्षण किया गया. बता दें कि एलपीआर में भी पहली बार निजी क्षेत्र की तोपों का ट्रायल हुआ है. 

भारत के लिए बड़ी कामयाबी
भारत फोर्ज लिमिटेड ने डीआरडीओ के साथ मिलकर इन तोपों का निर्माण किया है. गौरतलब है कि इससे पहले अल्ट्रालाइट वेट गन्स का आयात भारत द्वारा अमेरिका से किया जाता था. अब इन तोपों का निर्माण भारत में ही हो सकेगा, जो कि एक बड़ी कामयाबी है. जबलपुर की खमरिया स्थित लॉन्ग प्रूफ रेंज में इन तोपों का पहले भी ट्रायल हो चुका है.  



Log In Your Account