जबलपुर। जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भाई की एजेंसी से न्यू ट्रैक्टर चाेरी करने वाला गिरोह अंतरराज्यीय निकला। सतना पुलिस के हत्थे इस गिरोह के 5 सदस्य चढ़े हैं। इनका नेटवर्क यूपी के मथुरा, राजस्थान के भरतपुर और पंजाब तक फैला हुआ है। आरोपी झांसी में मथुरा गैंग को ट्रैक्टर हैंडओवर कर देते थे। आगे मथुरा गैंग इन ट्रैक्टरों के इंजन व चेचिस नंबर बदल कर जाली दस्तावेज तैयार कर बेच देता था।
सतना एसपी धर्मवीर सिंह ने इस हाईप्रोफाइल गैंग का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 3 ट्रैक्टर चोरी के मामले में लोकेशन पर कुछ नंबर सायबर सेल ने ट्रेस किए थे। इसमें से दो ट्रैक्टर 2020 में सतना के अमदरा थाना क्षेत्र से चोरी गए थे। इस गैंग पर नजर थी। इसी बीच जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के भाई की एजेंसी से एक न्यू ट्रैक्टर चोरी हो गया। इसकी सूचना सभी जिलों को मिली थी। मामले में शहपुरा थाने में 7 जून को खैरी मोहल्ला निवासी नीरज सिंह ठाकुर ने चोरी का मामला दर्ज कराया था।
सांसद के भाई का शहपुरा में रखवाया ट्रैक्टर चोरी हुआ था
सांसद के भाई के नाम पर महिन्द्रा की श्री नर्मदा ट्रैक्टर एजेंसी है। वह देहात क्षेत्रों में एक-दो ट्रैक्टर बेचने के लिए एजेंट के पास रखवाते हैं। शहपुरा क्षेत्र में रखा एक नया ट्रैक्टर 7 जून को चोरी हो गया था। यहां के टॉवर लोकेशन के आधार पर नंबर ट्रेस किया गया। इसके पूर्व सतना के अमदरा थाना क्षेत्र में चोरी हुए दो ट्रैक्टर में भी यही मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ था। एक साल पहले गोसलपुर में ट्रैक्टर चोरी में भी यही नंबर ट्रेस हुआ था। ये मोबाइल नंबर कटनी का शातिर आरोपी सिराज का था। उसे सतना पुलिस ने दबोच लिया। सिराज से पूछताछ के आधार पर बरगवां निवासी इशु दास एंथनी, राजकुमार भूमिया व मंगल नगर कटनी निवासी पवन उर्फ हिमांशु विश्वकर्मा और छाता मथुरा (UP) निवासी चंद्रभान शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इसी गिरोह की निशानदेही पर सांसद के भाई की एजेंसी से चोरी गया ट्रैक्टर जब्त हुआ।
जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भाई की एजेंसी से चोरी गया था ट्रैक्टर।
पूछताछ में इनके नाम भी सामने आए
एसपी धर्मवीर यादव के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में खानपुर मथुरा निवासी देवेंद्र शर्मा भरनाकला थाना बरसाना मथुरा निवासी अशोक शर्मा, कटनी निवासी अन्नि कोल, अल्बर्ट, सन्नी उर्फ सल्लू की तलाश जारी है। सिराज इस गैंग का स्थानीय लीडर है। 2005 से वह सतना, जबलपुर, पन्ना ,रीवा, मंडला उमरिया, शहडोल जिलों से ट्रैक्टर चोरी कर मथुरा के गैंग को सौंप देता था।
झांसी में होती थी MP गैंग की UP गैंग से डील
एमपी की गैंग चोरी के ट्रैक्टर लेकर झांसी तक जाता था। वहां यूपी के गैंग से उनकी डील होती थी। ट्रैक्टर के कंडीशन के अनुसार लेन-देन होता था। नए ट्रैक्टर के एक से डेढ़ लाख रुपए मिलते थे। यूपी की गैंग आगे इस ट्रैक्टर को ग्रामीण क्षेत्राें में बेच देते थे। वहां ट्रैक्टर का चेचिस व इंजन नंबर मिटा दिया जाता था। वहीं जाली दस्तावेज भी तैयार कर दिए जाते हैं। कृषि कार्य से जुड़े होने की वजह से अक्सर ट्रैक्टर की जांच नहीं होती, इस कारण कभी इस गैंग की कारस्तानी कभी उजागर नहीं हुई। हालांकि सिराज कई बार ट्रैक्टर चोरी में पकड़ा जा चुका है।
आरोपी इसी वाहन से जाते थे ट्रैक्टर चोरी करने।
इस तरह ट्रैक्टर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
ये गिरोह कई दिन तक साथियों के साथ रेकी करता था। चोरी के बाद उत्तर प्रदेश के झांसी तक ट्रैक्टर को पहुंचाते थे। सतना पुलिस ने गिरोह के कब्जे से बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर लिया। इसमें डीजल रखकर ट्रैक्टर के साथ चलते थे। डीजल खत्म होने पर पेट्रोल पंप नहीं जाते थे, बोलेरो में रखी कैन से भरते थे। ट्रैक्टर चोरी में शामिल गिरोह से पूछताछ करने जबलपुर से भी एक टीम पहुंची थी। जबलपुर पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है। जबलपुर में भी आधा दर्ज ट्रैक्टर चोरी हुए हैं।
सिराज ने एक साल पहले गोसलपुर से चुराया था ट्रैक्टर
ट्रैक्टर चोरी मामले में सतना में गिरफ्तार सरगना कटनी निवासी मोहम्मद सिराज शातिर बदमाश है। 21 जुलाई को गोसलपुर पुलिस ने झिंझरी माधव नगर कटनी निवासी जगदीश बर्मन को ट्रैक्टर चोरी में पकड़ा था। जगदीश ने सिराज और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर गोसलपुर क्षेत्र के उमरिया कैलवास निवासी अजय कुमार पटेल के घर के पास से उनका ट्रैक्टर चोरी कर लिया था।
मथुरा के दो शातिरों की भूमिका अहम
सिराज मथुरा की गैंग से जुड़ा हुआ है। छाता के देवेंद्र शर्मा व अशोक शर्मा इस गैंग के मुख्य आरोपी हैं। वे पहले भी पकड़े जा चुके हैं। वहां का पूरा गांव ही ट्रैक्टर चोरी में लिप्त है। ये गिरोह MP, UP, राजस्थान व पंजाब से ट्रैक्टर चोरी करते हैं। सिराज के खिलाफ कई शहरों में ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज है।
यूपी पुलिस की मदद से गैंग को दबोचेंगे
ट्रैक्टर चोरी में गिरफ्त में आया अंतराज्यीय गिरोह 2005 से सक्रिय है। यह गिरोह झुकेही से ट्रैक्टर चोरी किए थे। शहपुरा से जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भाई के एजेंसी का न्यू ट्रैक्टर चुराया था। गिरोह के तार मथुरा से जुड़े हैं। पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मथुरा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वहां की पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है।
धर्मवीर यादव, एसपी सतना