भोपाल टाॅकीज के पास घर-दुकानों पर पेड़ गिरा, चार लोग दबे; नाश्ता करने आए युवक समेत दो की मौत, दो की हालत गंभीर

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2021

भोपाल में शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश के कारण भोपाल टाॅकीज चौराहे के पास एक पेड़ मकान और दुकानों पर गिर गया। हादसे के दोरान 4 लोग मलबे में दब गए। समय रहते तीन लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। राहत और बचाव टीम को एक शव बाद में मलबे के नीचे दबा मिला। घायल दोनों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौसम विभाग ने भोपाल में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि अभी मानसून भोपाल नहीं पहुंचा है।

एसपी नॉर्थ विजय खत्री ने बताया, भोपाल टाॅकीज के पास कब्रिस्तान में लगा एक पेड़ शनिवार शम अचानक हुई बारिश के दौरान एक पेड़ गिर गया। इसके मलबे में चार लोग दब गए थे। इसमें से तीन को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया था। उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की तो हालत ठीक थी, लेकिन तीसरे की हालत को देखते हुए हमीदिया अस्पताल में ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था।

ऑपरेशन के दौरान ही सबसे पहले 22 साल के वाहिद की मौत हुई। हादसे के वक्त वह वहां नाश्ता करने आया था। मौके पर करीब तीन घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद एक अन्य शव को को देर रात बाहर निकाला जा सका। उसकी पहचान आशु के रूप में हुई है।

भोपाल टॉकीज के पास बारिश के कारण एक दुकान और मकान पर पेड़ गिरने से वहां भीड़ लग गई। लोग बचाव कार्य में लग गए। मलबे को हटाकर दबे लोगों को निकालते लोग।
भोपाल टॉकीज के पास बारिश के कारण एक दुकान और मकान पर पेड़ गिरने से वहां भीड़ लग गई। लोग बचाव कार्य में लग गए। मलबे को हटाकर दबे लोगों को निकालते लोग।

जगह-जगह गिरे पेड़

पुराने शहर में जगह-जगह पेड़ गिरने की सूचना नगर निगम को मिली। हवाओं की रफ्तार इतनी अधिक थी कि हाथ ठेले से लेकर सड़क किनारे रखे स्टाॅपर भी यहां-वहां बिखर गए। बारिश पुराने भोपाल में ही हुई। इस दौरान इकबाल मैदान, हमीदिया अस्पताल, ताजुल मस्जिद, स्टेट बैंक चौराहा समेत कई इलाकों में जमकर पानी गिरा। पानी से बचने के लिए फल और सब्जी के ठेला छोड़कर यहां-वहां लोग बचते नजर आए। ऐसे में उनके हाथ ठेले हवा के साथ सड़क पर यहां-वहां चलते नजर आए।

आधे घंटे की बारिश में जगह-जगह पानी भरा, गिरे पेड़

पुराने भोपाल में शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। सिर्फ आधे घंटे की बारिश में ही कई जगहों पर पानी भर गया। पुराने और बड़े पेड़ तक इस दौरान गिर गए। इससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई, जबकि गाड़ियां के भी इसके नीचे दबने से लोगों को काफी नुकसान हुआ।



Log In Your Account