बुदनी में 300 बेड के कोविड सेंटर का शुभारंभ आज; बच्चों के लिए 50 ऑक्सीजन बेड भी बनाएं, 40 दिन में बनकर हुआ तैयार

Posted By: Himmat Jaithwar
6/12/2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान आज सुबह 11.40 बजे सागर के बीना में 200 ऑक्सीजन बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। साथ ही BPCL द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन बॉटलिंग एंड रिफलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद CM अपने गृह क्षेत्र बुदनी में एकलव्य विद्यालय परिसर में 300 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल के शुभारंभ करने जाएंगे।

कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर बुदनी में 300 बेड का अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। खास बात यह है कि इस कोविड केयर सेंटर में बड़े अस्पताल की तरह सुविधाएं होंगी। इसमें अस्पताल जैसी सुविधा मिलेगी। ऑक्सीजनयुक्त 100 बेड लगकर तैयार हैं। सेंटर में बच्चों के लिए 50 बिस्तरों का वार्ड अलग बनाया जाएगा। यहां 6 चिकित्सा अधिकारी और 15 स्टाफ नर्स सहित टेक्निकल स्टाफ भी तैनात रहेगा, जो शिफ्ट वाइज ड्यूटी करेंगे। यहां मरीजों को कंप्लीट ट्रीटमेंट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 12 जून को दोपहर 2.20 बजे हेलिकॉप्टर से बुदनी पहुंचेंगे।

दो भागों में बंटा है कोविड केयर सेंटर
कोविड केयर सेंटर को दो भागों में बांटा गया है जिसमें ए ब्लॉक में 138 पलंग व बी ब्लाक में 142 पलंग होंगे। कोविड केयर सेंटर में एडमिनिस्ट्रेशन रूम, नर्स रूम, डाॅक्टर्स रूम, स्टोर रूम सब अलग-अलग बनाए गए हैं। इसके साथ ही हेल्प डेस्क, सुरक्षा, पुलिस, CCTV, सेंट्रल एसी सिस्टम, अग्नि शमन, विद्युत व्यवस्था आदि शामिल है। इस अस्पताल में चिकित्सकों सहित पर्याप्त स्टाफ भी तैनात रहेगा। 50 बेड बच्चों के लिए रहेंगे।

CM के गृहक्षेत्र में बना अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर।
CM के गृहक्षेत्र में बना अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर।

20 पलंग का ओपीडी वार्ड भी बनेगा
कोविड केयर सेंटर में 20 पलंग का एक अलग OPD वार्ड भी बनाया गया है। यहां आने वाले मरीजों और परिजनों की सुविधा को देखते हुए तथा अस्पताल के सुगमता से संचालन के लिए अलग-अलग बूथ भी बनाए गए हैं।


एक नजर में बुदनी का कोविड केयर सेंटर

  • 100 बेड कंप्लीट ऑक्सीजन सपोर्ट वाले तैयार।
  • तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए अलग से ऑक्सीजन युक्त चिल्ड्रन वार्ड।
  • 6 चिकित्सा अधिकारी पाली वार शिफ्ट में करेंगे ड्यूटी।
  • 15 स्टाफ नर्स एवं टेक्निकल स्टाफ तैनात रहेगा।



Log In Your Account