मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी। भोपाल और इंदौर समेत सभी जगह अपने क्षेत्रों में वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हो रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर करीब छह महीने बाद कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर आ रही है। इससे एक साल पहले भी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताने विधानसभा तक कई वरिष्ठ नेता साइकिल से गए थे। भोपाल में पहली बार पेट्रोल के दाम 104.7 रुपए हो गया है।
एक साल पहले भोपाल में था प्रदर्शन
करीब एक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस विधायकों ने भोपाल में प्रदर्शन किया था। एमपी विधानसभा का बजट सत्र में शामिल होने कांग्रेस के विधायक साइकिल से पहुंचे थे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी साइककिल से विधानसभा गए थे। हालांकि वे ज्यादा देर साइकिल नहीं चला सके थे। प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई थीं।