भोपाल में जून में अब तक सामान्य से 28 MM ज्यादा; रायसेन, छिंदवाड़ा में भी जमकर बारिश हुई

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से प्री-मानसून गतिविधियों के चलते बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार शाम से रात तक भोपाल में जमकर बारिश हुई। इसकी वजह से कई जगहों पर पानी भर गया। छिंदवाड़ा, रायसेन में भी बारिश हुई। सागर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना बताई है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में जून में अब तक सामान्य से 28 MM अधिक बारिश दर्ज की गई है।

मंगलवार शाम 6 बजे के बाद भोपाल में तेज हवा के साथ काले घने बादल छा गए और कई इलाकों में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। तेज हवा चलने से कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। तेज बारिश से कई जगह सड़कों पर बारिश भर गया। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल शहर में 57.4 और भोपाल (बैरागढ़) में 36.2 MM बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि भोपाल में 1 जून से 9 जून तक सामान्य बारिश 17 MM होती है। अब तक 45 MM बारिश रिकॉर्ड हुई है। जो सामान्य से 28 MM अधिक है।

आज भी बारिश का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटे बारिश का अनुमान है। इसमें भोपाल, होशंगाबाद समेत पूरे प्रदेश में गरज चमक और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। इसका कारण प्री-मानसून गतिविधियों हो रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी प्रदेश आ रही है। जिसके चलते बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें रायसेन में 54.2 MM, छिदंवाड़ा में 51.2 MM, भोपाल में 36.2 MM, जबलपुर में 26.6 MM, होशंगाबाद में 1.8 MM, पचमढ़ी में 2.0 MM, बैतूल में 20.4 MM, मंडला में 8.0 MM, खंडवा में 6.0 MM, सागर में 11.0 MM, नौगांव में 2.8 MM, दमोह में 31.0 MM, टीकमगढ़ में 3.0 MM, शाजापुर में 3.0 MM, सतना में 3.0 MM, उमरिया में 5.4 MM, नरसिंगपुर में 4.0 MM, खजुराहो और मलांजखंड में बूंदाबांदी दर्ज की गई।



Log In Your Account