भोपाल। राजधानी भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाकर उस पर पीड़िता का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया. जिसके बाद पीड़िता को सैंकड़ों फोन आने लगे. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है मामला
दरअसल भोपाल निवासी युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. युवती ने थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत कर अनचाहे नंबर से वाट्सएप कॉल और अश्लील मैसेज आने की शिकायत दर्ज कराई थी. ASP अंकित जायसवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की गई तो पता चलता कि विदिशा में रहने वाले 23 साल के अमित ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उससे पीड़िता नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. जिसके बाद पीड़िता को सैंकड़ों नंबर से अनचाहे कॉल्स आने शुरू हो गए थे. जांच में पता चला कि आरोपी पीड़िता की जान पहचान का है.
क्यों किया ऐसा
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने बदला लेने के लिए ऐसा किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता और उसकी बहन से छेड़छाड़ करता था. जिस पर पीड़िता ने आरोपी को फटकार लगा दी थी. इस बात से नाराज होकर आरोपी ने उक्त कदम उठाया.