भोपाल में मोबाइल स्विच ऑफ करके घूमते थे तबलीगी जमात के लोग

Posted By: Himmat Jaithwar
4/10/2020

भोपाल। भोपाल पुलिस ने दावा किया है कि मरकज मस्जिद निजामुद्दीन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भोपाल शहर में आए तबलीगी जमात के लोग मोबाइल स्विच ऑफ करके शहर में घूमते थे। यही कारण है कि उनकी ट्रैवलर्स से नहीं मिल पा रही है। याद दिला दें कि भोपाल शहर में आए तबलीगी जमात के 87 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जमातियों ने शहर में घूमने के दौरान अपने मोबाइल बंद कर लिए थे। इससे ये शहर में कहां-कहां गए, इसकी सही जानकारी नहीं लग सकी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त रुख के बाद पुलिस ने उन सभी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं जो अपने होने की जानकारी छुपा रहे थे और पूछताछ के दौरान जिन्होंने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आखिर क्यों वह लोग शहर में घूमते समय अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लेते थे।

क्या महिला जमाती के कारण संक्रमित हुई है विदिशा की 8 साल की बच्ची

विदिशा में जिस आठ साल की बच्ची को संक्रमण की पुष्टि हुई है वो दिल्ली से आईं महिला जमाती की वजह से संक्रमित हुई। पता चला है कि सिरोंज में पुरुषों के साथ आईं महिला जमाती संक्रिमत बच्ची के पिता के कहने पर घर में ही रुकी थीं। इसके बाद संक्रमण फैला। पूरे प्रदेश में मरीजों की जो हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग को मिल रही है उसमें अधिकांश जमातियों के संपर्क में आने संक्रमित हुए। 



Log In Your Account