विदेश में बैठे ठग कर रहे जालसाजी, एक गलत मेल और कंपनी के खाते से साफ हो गए 68 लाख!

Posted By: Himmat Jaithwar
6/5/2021

ग्वालियरः ग्वालियर में विदेशी ठगी का एक मामला सामने आया है.  ग्वालियर की एक निजी कंपनी से पुर्तगाल में बैठे ठगों ने लगभग 68 लाख रुपए ठग लिए. इस बात की जानकारी जब कंपनी को लगी तो उन्होंने ठगी की जानकारी साइबर क्राइम को दी उसके बाद साइबर क्राइम के अधिकारी इस मामले की जांच करने में लगे हुए हैं. 

इस तरह हुई ठगी 
दरअसल, ग्वालियर की एक फूड कंपनी इटली की एक कंपनी के साथ पिछले 8 साल से व्यापार कर रही थी. यह कंपनी मेल के जरिए ऑर्डर करती थी और इटली की कंपनी के अकाउंट में एडवांस पेमेंट भेजा जाता था. लगभग एक महीने पहले ग्वालियर की कंपनी को मेल किया कि आपने जो आर्डर किया उसके लिए हमारे नए अकाउंट पर ट्रांजैक्शन कर दें. ग्वालियर की कंपनी ने बताए गए नए खाते में लगभग 68 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।जब एक महीने बाद इटली की कंपनी से मेला आया और उन्होंने मेल में कहा कि आपके द्वारा अभी तक माल का एडवांस पेमेंट नहीं हुआ है. आप तत्काल हमें पेमेंट ट्रांसफर करवा दें. 

ग्वालियर की कंपनी ने नए अकाउंट नंबर का हवाला देते हुए भुगतान की जानकारी दी, तो इटली की कंपनी ने बताया कि हमने कोई अकाउंट नहीं बदला और नहीं हमारे पास पैसा आया है. इसके बाद ग्वालियर की कंपनी ने पूरे कागजात के साथ राज्य साइबर थाने में शिकायत दर्ज की. ग्वालियर साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल का कहना है इस मामले में लगातार जांच चल रही है और शुरुआती जानकारी में यह पता लग पाया है यह मेल पुर्तगाल से आया था इसके लिए इटली की सरकार को भी मेल के जरिए जानकारी दी है. इस मामले पर हमारी टीम जानकारी जुटाने में लगी हुई है जल्द ही इंटरनेशनल ठगों तक पहुंचने में कामयाब होंगे.

इटली की सरकार के दी जानकारी 
पुलिस ने बताया कि इस ठगी की जानकारी इटली की सरकार को भी मेल के जरिए जानकारी दी है. इस मामले में लगातार जानकारी जुटाई जा रही है. संभावना है कि जल्द ही इंटरनेट ठगों तक पहुंचने में कामयाब होंगे. पुलिस भले ही इस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन जिस तरह से यह ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. उससे विदेश में व्यापार करने वाला ग्वालियर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा है. 



Log In Your Account