रतलाम। रतलाम जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाहा, मोहसिन भाई शेरानी, विजय सिंह चौहान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुबारिक खान, सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत, नासिर कुरेशी ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति मैं कलेक्टर महोदय से मांग की है कि नगर निगम द्वारा जलकर में पिछले 2 माह की पेनल्टी भी वसूली की जा रही है ! जबकि पिछले 2 माह से शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वयं जल कर वसूली केंद्र बंद करा दिए गए थे! ऐसी अवस्था में उपभोक्ताओं से पेनल्टी वसूलना सर्वथा गलत है तत्काल पेनल्टी माफी के आदेश दिए जाएं अन्यथा कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा।