छिंदवाड़ा में पहचान छुपा कर रह रहे थे चार जमाती

Posted By: Himmat Jaithwar
4/9/2020

छिन्दवाड़ा: सौंसर में पहचान छुपाकर रह रहे 4 जमातियों को पुलिस ने पकड़ा। चारों पर प्रकरण दर्ज कर जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया।

छिंदवाड़ा जिले के सौसर में पुलिस ने 4 जमातियों को पकड़ा है, जो अपनी पहचान छुपाकर सौसर में अपने भाइयों के यहां रह रहे थे। सी एस पी अशोक तिवारी ने बताया कि चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और उन्हें जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में क्वारेंटाइन किया गया है। ये चारों आमृतसर, दिल्ली, मुम्बई और मुलताई गए हुए थे। स्थानीय नागरिकों के द्वारा इनकी जानकारी पुलिस को दी गयी। छिंदवाड़ा के सौंसर SDM की लापरवाही, तब्लीग़ी ज़मात से आए परिवार को दी थी वापस आने की अनुमति,परिवार पहले झुठ बोलते रहा कि वो तब्लीगी जमात में गए ही नही थे, स्थानीय लोगों के दबाव के बाद पुलिस ने परिवार की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि परिवार जमात में गया हुआ था। SDM ने बिना जांच पड़ताल के 28 मार्च को परिवार को शहर में आने की अनुमति दे दी थी, 30 मार्च को तब्लीगी जमात का मामला सामने के बावजूद भी इन लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन में नही भेजा, ये लोग घर पर ही आराम से रहे,अब पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी जिला अस्पताल भेजा दिया। इस घटना के बाद छिंदवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में यह आशंका जताई जा रही है कि और भी जमाती हो सकते हैं जो कि छुप कर रह रहे हो। ऐसी स्थिति में उन रिश्तेदारों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो इन लोगों की पहचान छुपाकर इन्हें अपने घर में रख रहे हैं।



Log In Your Account