झाबुआ। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की थांदला शाखा के कर्मचारियों ने बैंक में ही शराब पार्टी कर ली। इसके फोटो सामने आने के बाद सीसीबी प्रशासक उपायुक्त सहकारिता अंबरीष वैद्य ने थांदला ब्रांच मैनेजर पारसिंह मुणिया और काकनवानी संस्था प्रबंधक गुलाबसिंह निनामा को सस्पेंड कर दिया है। चार अन्य लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।
बैंक में इन लोगों ने ब्रांच मैनेजर के जन्मदिन की पार्टी मनाई थी। फोटो से साफ है कि यह कोरोना संक्रमणकाल यानी लॉकडाउन के दौरान की घटना है। यहां आधा दर्जन कर्मचारी एकत्रित हुए थे। यहां देर रात तक शराब का दौर चलता रहा।
इस दौरान किसी ने फोटो खींच लिए। ये फोटो कुछ सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले वायरल हो गए। जानकारी उपायुक्त को लगी तो फौरन थांदला के सहकारिता इंस्पेक्टर से जांच के लिए कहा गया। शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।