प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, जानें कब जारी होगा नया शेड्यूल

Posted By: Himmat Jaithwar
5/28/2021

नई दिल्ली. MPPSC Exam 2020 Postponed: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 जून को आयोजित की जानी थीं. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए इसे आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. 

परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान अगस्त में किया जाएगा. दरअसल, बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एमपीएससी के अभ्यर्थियों की तरफ से परीक्षा को स्थगित करने के लिए एक अभियान चलाया गया था. अभ्यर्थियों ने मांग की थी कि कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

वहीं, इससे पहले मीडिया में खबरें आ रही थी कि आयोग की तरफ से प्रीलिम्स की परीक्षा समय पर आयोजित की जाएगी. लेकिन जो एक बार फिर गलत साबित हुआ और परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.



Log In Your Account