पैरामेडिकल स्टाफ की नौकरी दिलाने के नाम पर 130 बेरोजगारों से 50 हजार से 4 लाख रुपए तक वसूले; फर्जी नियुक्ति पत्र बांटे

Posted By: Himmat Jaithwar
5/28/2021

रतलाम मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां 130 बेरोजगार युवाओं से 50 हजार से लेकर 4 लाख रुपए तक लिए गए। उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ाया गया। जब वे मेडिकल कॉलेज ज्वाइन के लिए पहुंचे तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। धोखाधड़ी के शिकार हुए युवाओं ने औद्योगिक थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद ठगी करने वाले दोनों बदमाश नरेंद्र टांक और सुखदेव कुशवाह पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।

दरअसल रतलाम मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति और कॉन्ट्रैक्ट दिलवाने के नाम पर कई दलाल और धोखेबाज बेरोजगार लोगों को निशाना बनाकर उनसे ठगी करने में जुटे हुए हैं। रतलाम मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ के पदों पर स्थाई नियुक्ति दिलाने के नाम पर सुखदेव कुशवाह और नरेंद्र टाक नाम के दो ठगों ने बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है।

इन बदमाशों ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 हजार से लेकर 4 लाख रुपए तक वसूल किए हैं। यही नहीं इन बदमाशों ने बकायदा फर्जी विज्ञप्ति बनाकर बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए। इस पर राजधानी भोपाल के प्रशासनिक भवन सतपुड़ा भवन और मेडिकल कॉलेज रतलाम का विवरण दिया हुआ है। बदमाशों ने पिछले 1 वर्ष में फर्जी नियुक्ति के नाम पर 130 लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। औद्योगिक थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 419 ,420 467, 468, 471 और धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

गौरतलब है कि की पकड़े जाने के डर से एक आरोपी आरोपी सुखदेव कुशवाह खुद ही फरियादी बनकर औद्योगिक थाने पहुंच गया। दूसरे आरोपी नरेंद्र टाक को धोखाधड़ी के पूरे मामले के लिए जिम्मेदार बताया। लेकिन पीड़ित बेरोजगार युवाओं द्वारा शिकायत किए जाने के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।

बहरहाल औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जिसके बाद इस मामले में धोखाधड़ी के और भी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।



Log In Your Account