जबलपुर। लॉकडाउन में दुकान खोलने की न्यूज चलाने की धमकी देकर दुकानदारों से वसूली करने पहुंचे दाे जालसाजों को लोगों ने दबोच लिया। दोनों आरोपियों को दबोच कर दुकानदार कोतवाली थाने पहुंचे। वहां दुकानदारों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 451,327,294,34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया।
कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर में अंधेरदेव में विवाद की सूचना पर स्टाफ पहुंचा था। वहां अंधेरदेव निवासी पंकज जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सूटकेस की दुकान है। दुकान के पीछे ही परिवार रहता है। दोपहर सवा दो बजे वह दुकान के अंदर फोन पर रिश्तेदार से बात कर रहा था। दुकान का शटर गिरा हुआ था। तभी दो लोग पहुंचे और दुकान का शटर उठाकर उसकी दुकान में घुस आए।
कोतवाली पुलिस को शिकायत में पंकज जैन ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपी में एक प्रेस रिपोर्टर वाला माइक और दूसरा मोबाइल चालू कर लिया था। अंदर आने की वजह पूछने पर माइक लिए हुए व्यक्ति ने बोला कि वह टूडे इंडिया और केयूआर का पत्रकार है। धमकी देते हुए कहा कि तुमने लॉकडाउन में दुकान खोल रखी है। खबर से बचना चाहते हो तो पैसे देने होंगे। पैसे देने से मना करने पर दोनों विवाद करने लगे।
कई पीड़ित व्यापारी पहुंचे
शोर व हंगामा बढ़ने पर आसपास के व्यापारी भी पहुंच गए। उक्त व्यापारियों ने दोनों जालसाजों को देखते ही पहचान लिया। बोले कि दोनों फर्जी पत्रकार हैं। दो दिन पहले उनसे भी पैसों की मांग कर रहे थे। दुकानदारों द्वारा पकड़े जाने पर एक ने अपना नाम विजय विश्वकर्मा निवासी न्यू कंचनपुर अधारताल होना बताया। वह खुद को टूडे इंडिया का पत्रकार बता रहा था। दूसरे ने प्रदीप विश्वकर्मा नाम और पेशा कैमरामैन होना बताया।
पैसे नहीं देने पर दुकान खुली होने की न्यूज चलाने की धमकी
दोनों आरोपी दुकानदार को ब्लैकमेल करने लगे। बोले की पैसे नहीं दिए तो वे वीडियो बनाकर सुबह इसकी न्यूज चला देंगे। इससे बचना चाहते तो पैसे दे दो। इसी तरह की शिकायत दूसरे दुकानदारों ने भी किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पंकज जैन की शिकायत पर धारा 451, 327, 294, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।