संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कार्यरत 19000 संविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ,मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हडताल

Posted By: Himmat Jaithwar
5/25/2021

रतलाम। मंगलवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए ज्ञापन में कोरोना काल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य में कार्य करने कर्मचारियों को न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान दिए जाने मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर 19000 संविदा स्वास्थ्यकर्मचारियों द्वारा प्रदेश में 17 मई से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ रतलाम के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर प्रभारी सीएमएचओ को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया । संविदा स्वास्थ्य संघ प्रदेश सयोजक अमिताब चौबे तथा प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदौरिया ने ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जिनमें संविदा आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफनर्स, ए.एन.एम., डाटा मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर , टी.वी. कर्मचारी, बीसीएम, बीपीएम, सपोर्ट स्टाॅफ, डेम, बेम, डीएचएस अकाउंटेन्ट सी.एच.ओ. ,डीपीएमयू यूनिट आईडीएसपी के कर्मचारी एड्स कर्मचारी आदि समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार पिछले वर्ष से कोरोना महामारी मे आधे वेतन पर अपनी जान हथेली पर रखकर विपरीत परिस्थितियों में 24 घंटे लगातार आर.आर.टी./एम.एम.यू.आई, कोविड केयर सेंटर मे आई.सी.यू. में सेवाऐ दे रहे है।

इस बीच प्रतिदिन इस बार सैकडो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी करते हुए लगातार संक्रमित हो रहे है और लगातार कई संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का निधन हो गया है और हो रहा है। कुछ कर्मचारियों के पाॅजिटिव होने के कारण उनके पिता की उनके भाई की और स्वयं की भी मृत्यु हो गई अब उनके केवल बच्चे बचे हुए है इन सभी परिवार के प्रति हम सब और सरकार की जिम्मेदारी बनती है जिससे जिले के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में आक्रोश है और दुखी है।

ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री के द्वारा ही 5 जून 2018 को संविदा कर्मचारियों के लिए नीति बनाई गई जो कैबिनेट में पारित की गई और सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान देने के आदेश प्रसारित हुए जिसके अनुसार महिला बाल विकाल विभाग, राजस्व विभाग, खेल युवा कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य कल्याण विभाग, लोकसेवा प्रबंधन एवं पुलिसकाॅरपोरेशन विभाग सभी को 90 प्रतिशत वेतन का लाभ दिया गया है। लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की फाइल आज दिनांक तक 3 वर्ष मे भी वित्त विभाग से स्वीकृत नहीं की गई आज भी वित्त विभाग में पेंडिग में है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो को 90 प्रतिशत दिलाने के संबंध में मिशन संचालक द्वारा, अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा, स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा, वित्त मंत्री द्वारा, नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा सहमति दी है, और मुख्यमंत्री
द्वारा भी कैबिनेट में पास करके सहमति जताई गई लेकिन चंद कुछ वित्त विभाग के अधिकारियों द्वारा 3 वर्ष से इस फाइल को रोक कर रखा गया है। वर्तमान मे भी वित्त विभाग में पेडिंग है जबकि सामान्य प्रशासन के निर्देशानुसार नीति में स्पष्ट रूप से राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति मे कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान दिए जाने के निर्देश दिये थे जिसका पालन आज दिनांक तक नहीं किया गया जिससे सभी कर्मचारी आक्रोशित है।

हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का गुनाह क्या है गुनाह यही है की हम जान हथेली पर रखकर अपनी जान जोखिम मे डालकर 24 घंटे समाज में स्वास्थ्य सेवाऐ दे रहें हैं कई अपने साथियों को भी इस विपदा में खोया है जिसकी भरपाई जीवन भर नहीं कर सकते है उनके परिवार को पालने की जिम्मेदारी भी हम सबकी बनती है और जिससे जिले के समस्त कर्मचारियों में आक्रोश है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगो के निराकरण के संबंध मेंः-

  1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 जून 2018 की नीति कें अनुसार नियमित कर्मचारी के वेतनमान का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान की फाइल वित्त विभाग से स्वीकृत कराकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से तत्काल आदेश प्रदान करने की मांग की ।
  2. समस्त निष्काशित एवं सपोर्ट स्टाफ कर्मचारी जिन्हें आउट सोर्स ऐजेंसी मे कर दिया गया है उनकी तत्काल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में वापसी की जाऐ।

ज्ञापन में संघ द्वारा बताया गया कि आज दिनांक तक संघ की मांगो का निराकरण नही किया गया इससे दुखी होकर मजबुरन प्रदेश के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिनांक 17 मई से चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

चरण बद्ध आंदोलन की रूपरेखा इस प्रकार होगीः-

  1. दिनांक 17 मई को पूरे मध्यप्रदेश के जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जिला मुख्यालयों, ब्लाक मुख्यालयों के समस्त अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय मिशन संचालक महोदया जी के नाम ज्ञापन सौंपकर संघ की की जायज मांगों से अवगत कराकर चरणबद्ध आंदोलन की सुचना दी जावेगी
  2. दिनांक 18,19 एवं 20 मई को पुरे मध्यप्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपने कर्तव्य स्थल पर कार्य कर प्रदर्शन करेंगे।
  3. दिनांक 21 मई 2021 को पूरे मध्यप्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी इस कोरोना काल मे जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करने वाले कोरोना योद्धा जो शहीद हो गऐ है उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प माला एवं केंडिल जलाकर उन्हें श्रद्धाजंली अर्पित की जाऐगी।
  4. दिनांक 22 मई 2021 को पूरे मध्यप्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जनता से अपने सुरक्षित भविष्य के लिए जनता से भीक मांगेगे एवं जो राशि एकतित्र होगी ,वह राशि कोरोना काल में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं के परिवार को अर्पित की जावेगी साथे ही काले गुब्बारे छोडे जाऐंगे।

इसके बाद भी सरकार संघ की मांग पूरी नहीं करती है तो दिनांक 24 मई 2021 से मध्यप्रदेश के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाऐगें जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर पडने वाले प्रभाव का एवं मरीजों को होने वाली असुविधाओं की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन देते समय डीपीएम डॉक्टर अजहर अली डॉ तरुण गर्ग डॉक्टर आफरीन अकाउंटेंट संजय उपाध्याय एवं अन्य संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।



Log In Your Account