रतलाम। जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा एक आदेश जारी कर कोरोना प्रभावित व्यक्क्तियो को ठहराने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु रतलाम जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित समस्त होटल, लाज, मैरिज गार्डन, रिसोर्ट, समाजो की सामाजिक धर्मशालाओ, नोहरे इत्यादि को आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर लिया गया है। उक्त समस्त होटल, लाज, मैरिज गार्डन, रिसोर्टस समाजो की सामाजिक धर्मशालाए, नोहरे इत्यादि के प्रबंधको, स्वामियों को आदेशित किया है कि होटल, लाज का प्रभार अपने-अपने क्षेत्र के संबंधित सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर सौपना सुनिश्चित करें।
समस्त प्रबंधक/स्वामी अपने-अपने होटल, लाज, मैरिज गार्डन, रिसोर्ट, समाजो की सामाजिक धर्मशाला, नोहरा इत्यादि में आवश्यक व्यवस्था जैसे पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि करना भी सुनिश्चित करें। समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी जिला रतलाम उक्त कार्यवाही सम्पादित कर जानकारी से कोविड-19 कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 07412-242400 एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।
मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई 1 लाख से अधिक की राशि
रतलाम । कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पी.के. गोगादे ने बताया कि उनके विभाग के अमले में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन 1 लाख 44 हजार 074 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया हैं।
डा. पाण्डेय द्वारा वर्ष भर अपने वेतन का 30 प्रतिशत प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा
रतलाम । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की प्रेरणा से जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने वर्ष भर अपने वेतन का 30 प्रतिशत प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा की है। विधायक डॉ. पांडेय इसके पूर्व एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा कर चुके है,इसके अलावा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा व्यवस्था हेतु परिवार की ओर से निजी रूप से 51 हजार रु. की राशि का चेक एसडीएम जावरा श्री राहुल धोटे को प्रदान कर चुके है।