पिछले 10 दिनों में 14 से घटकर तीन प्रतिशत पर आई संक्रमण दर, 34 हजार से अधिक का चालान तो 500 से ज्यादा पर FIR

Posted By: Himmat Jaithwar
5/23/2021

जबलपुर। कोरोना संक्रमण का चेन रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस ने भी अहम रोल निभाया। एक तरफ अधिक से अधिक लोगों की जांच कर कोविड संक्रमितों को चिन्हित किया गया। वहीं पिछले 52 दिनों से चौराहे-तिराहे पर मुस्तैद पुलिस के जवानों का भी रोल कम नहीं रहा। पुलिस की सख्ती ही थी कि इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर उतरे।

पुलिस की कार्रवाई का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 10 दिनों में 500 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है। वहीं 34 हजार से अधिक लोगों का चालान बन चुका है। बेवजह घर से बाहर निकलने और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 24 सौ से अधिक लोग अस्थाई जेल जा चुके हैं।

01 अप्रैल से पुलिस की सख्ती चालू
जिले में एक अप्रैल से कोविड की सख्ती की जा रही है। पुलिस ने लॉकडाउन से पहले ही अपनी सख्ती शुरू कर दी थी। खासकर बिना मास्क में निकलने वालों पर शहर के दुकानदारों, बस ऑपरेटरों के सहयोग से सुविध न देने को लेकर हतोत्साहित किया। जब लॉकडाउन लगा तो फिर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बेवजह निकलने वाले पर सख्ती की।

आरक्षकों के साथ चैकिंग प्वाइंट पर माैजूद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा।
आरक्षकों के साथ चैकिंग प्वाइंट पर माैजूद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा।

आरक्षकों का उत्साह बढ़ाने चैकिंग अभियान में शामिल हुए एसपी
इस पूरे कोविड काल में एसपी व आईजी भी लगातार पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए दिखे। कभी आरक्षकों के साथ चैकिंग में सहभागी बने तो कभी उनका हाल-चाल लेकर उत्साह बढ़ाया। कोरोना का जो पीक अप्रैल में दिखा। अब उसमें राहत है। पिछले दस दिनों में कोविड की पॉजििटविटी रेट 14 से घटकर शनिवार 22 मई को तीन प्रतिशत के लगभग पहुंच गई।

मई के दूसरे पखवारे से राहत शुरू

जबलपुर में 1 मई 2021 को संक्रमण की दर 23.71 प्रतिशत थी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का नतीजा रहा कि 22मई 2021 को संक्रमण की दर घट कर 3.04 प्रतिशत हो गयी। 21 मई तो यह रेट 2.68 प्रतिशत पर पहुंच ई थी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक भले ही कोविड संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा कमी आई हो, लेकिन ढिलाई नहीं करनी है।
संक्रमण के पीक समय में पुलिस की कार्रवाई

  • कोरोना गाईड लाईन के उल्लंघन पर 2866 मामलों में 3028 लोगों के खिलाफ धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत की कार्रवाई की गई।
  • बेवजह घूमने वाले 9528 लोगों को अस्थाई जेल में बंद कराया। ऐसे लोगों ने बाद में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद मास्क लगाने की शपथ’ भी ली।
  • मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले 1 लाख 33 हजार 698 लोगों से 1 करोड 35 लाख 90 हजार 850 रूपये समन शुल्क वसूला।
  • शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 3354 सार्वजनिक स्थान पर बैनर 2570 वाहनों और 4070 दुकानों में स्टीकर लगाया। वहीं 52 हजार मास्क बांटे ।
  • जागरुक करने के लिए शहर में प्रमुख चौराहे-तिराहे व कॉलोनियाें में नुक्कड़ नाटक जागरूक किया जा रहा था शाम के समय बारिश होने के कारण वर्तमान मे स्थगित रखा गया हैं।
पिछले 10 दिनों में इस तरह बढ़ती गई सख्ती, घटते गए केस
तारीख 188 IPC अस्थाई जेल चालान संख्या रकम लाख रुपए में पॉजिटिविटी रेट
22 मई 68 309 3332 3.34 3.04%
21 मई 82 317 3266 3.28 2.68%
20 मई 81 340 3753 3.83 5.75%
19 मई 64 305 3568 3.60 6.80%
18 मई 48 243 2932 2.96 7.12%
17 मई 46 270 3802 3.85 7.21%
16 मई 56 261 3452 3.50 9.92%
15 मई 60 293 3508 3.56 10.07%
14 मई 39 223 3182 3.20 9.72%
13 मई 48 216 3442 3.48 14.33%



Log In Your Account