6 दिन से 700 से नीचे आ रहे नए संक्रमित, एक्टिव केस 10 हजार के नीचे; चिंता- मौत के आंकड़े नहीं हो रहे कम

Posted By: Himmat Jaithwar
5/22/2021

मध्यप्रदेश के साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे धीरे कमी आ रही है। पिछले 6 दिन से कोरोना के नए मामले 700 से नीचे आ रहे हैं। शुक्रवार को भोपाल में 649 नए केस सामने आए। वहीं, 1204 मरीज ठीक हुए। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई। एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार से नीचे आ गई है। अभी भोपाल में 9775 एक्टिव केस है। हालांकि चिंता की बात यह है कि मौत के आकड़े कम नहीं हो रहे है।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 7175 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसमें 649 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही भोपाल में कुल संक्रमितों का आकड़ा 1 लाख 17 हजार 130 पहुंच गया है। 1 हजार 204 मरीज कोरोना से ठीक हुए, जिसके साथ कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,06, 451 पहुंच गई है। भोपाल में कोरोना के कारण अब तक 869 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भोपाल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9775 है।

कोरोना प्रोटोकॉल से 30 शव का अंतिम संस्कार

शुक्रवार को भदभदा विश्राम घाट में 30 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें 23 कोरोना शव और 7 सामान्य शव थे। 30 कोरोना शव में भोपाल के 9 और दूसरे जिलों के 14 थे। पिछले कुछ दिनों से विश्राम घाट आने वाले शवों की संख्या में कमी आई है।

भोपाल में तारीख के अनुसार नए केस और मौत की संख्या

तारीख नए केस मौत
21 मई 649 10
20 मई 609 11
19 मई 693 14
18 मई 653 9
17 मई 661 7
16 मई 657 8



Log In Your Account