महू में सेना के कुछ अफसरों से सीधे टच में थीं, आशंका हनीट्रैप की भी; एक ने कहा-पाकिस्तानी युवक से शादी करना था, इसलिए बात कर रही थी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/22/2021

इंदौर। इंदौर के महू सैन्य क्षेत्र से जासूसी करते पकड़ी गईं दो बहनों से पूछताछ जारी है। दोनों का पाकिस्तान से कनेक्शन की बात सामने आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दोनों महू सैन्य क्षेत्र के सेना के कुछ अफसरों के टच में थीं। आशंका जताई जा रही है कि हैनीट्रैप में फंसाने की साजिश तो नहीं थी। पूछताछ में एक युवती ने बताया है कि पाकिस्तान में एक युवक से वह सोशल मीडिया पर शादी के इरादे से बात करती थी।

बता दें कि आईबी की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने गवली पलासिया में सेना से रिटायर चांद खा के घर दबिश के बाद उनकी बेटी हिना और यासीन को पुलिस ने हिरासत में लिया था। घर से उनके जीजा को भी पकड़ा था। इंटेलिजेंस एजेंसियों को ऐसा शक है कि युवतियां पाकिस्तान के कुछ लोगों से सोशल मीडिया संपर्क में थीं। युवक- युवती के पास से उनके मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस जब्त की है।

आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए शुक्रवार देर रात मीडिया को बताया कि जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस से ही साझा की गई है। सैन्य अफसरों के साथ कोई हनीट्रैप की साजिश की आशंका भी बताई जा रही है।

युवतियों ने की सैन्य विज्ञान की पढ़ाई
सूत्रों की मानें तो युवतियों ने सैन्य विज्ञान की पढ़ाई की है। पिता चांद खान निधन के बाद महू क्षेत्र में ही रह रही थीं। कुछ सालों से हिना बिजली कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर रही थीं। यासीन किसी स्कूल में टीचर थी। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व संदिग्ध कॉल ट्रेस होने के बाद कई एजेंसियां अलर्ट पर आ गई थी। इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच और अन्य एजेंसियों ने युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी।

देर रात 12 बजे तक कई बड़े अधिकारियों की मीटिंग

देर रात तक आईजी, डीआईजी, साइबर एसपी, आर्मी इंटेलिजेंस, क्राइम ब्रांचके एएसपी बंद कमरे में देर रात तक चर्चा करते रहे। इससे मामले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

फंडिंग की आशंका
सूत्रों की मानें तो कुछ सैनिक अफसरों से संपर्क होने की जानकारी भी सामने आई है। हिना बताया है कि उसकी मां की तबीयत बहुत खराब रहती है। इलाज के सिलसिले में वह इन सैनिक अफसरों से बात करती थी। इससे यह भी शक और ज्यादा गहरा हो गया कि पाकिस्तान के लिए हैंडलर का काम तो नहीं कर रहे थे और सैन्य अफसरों को हनीट्रैप जैसे साजिश में फंसाने की साजिश तो नहीं रच रहे थे। पुलिस युवती के बैंक खातों की और मोबाइल की कॉल डिटेल की जानकारी भी निकाल रही है।

युवती ने कहा-प्रेमी था

पुलिस ने पूछताछ की तो एक युवती ने कहा, पाकिस्तान के युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से बात करती थी। शादी के इरादे से वह दोनों बात करते थे। लेकिन अभी एजेंसियां यह मान रही हैं कि शायद इस मामले को अलग दिशा देने के उद्देश्य से यह बयान युवती दे रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य साक्ष्य जुटाने में सभी एजेंसियां लगी हुई हैं।

वीडियो कॉल के बाद पकड़ाईं

सूत्रों की मानें तो दोनों बहनों पर काफी समय से आर्मी इंटेलिजेंस को शक था। बुधवार रात 8 बजे आर्मी अस्पताल का फोटो खींचने के बाद वीडियो कॉलिंग के माध्यम से यह कहीं लोकेशन सेंड कर रही थीं। उसी वक्त इंटेलिजेंस ने पूछताछ की। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। महू आर्मी इलाके में आर्मी ऑफिस और आर्मी अस्पताल के आसपास घूमती बाइक से देखी गई थीं।



Log In Your Account