शहर कांग्रेस कमेटी ने विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सौंपा ज्ञापन

Posted By: Himmat Jaithwar
5/21/2021

रतलाम। कोरोना महामारी के कारण शहर के नागरिक विगत 2 माह से लॉकडाउन झेल रहे हैं ऐसी दशा में मध्यम वर्गीय रोजमर्रा कमाने वाले मजदूर वर्ग के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है! इस परिस्थिति में भी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल दे रहा है! एवं बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है! इसके विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक ज्ञापन अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा एवं शहरसंभाग प्रमुख यंत्री श्री विनय सिंह को सौंपा गया!
ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल गरीब वर्गों के बिल माफ किया जाए व वर्तमान समय में वसूली स्थगित की जाए! मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ने खुद ने अपने काउंटर बंद कर रखे हैं ऐसी अवस्था में कोई पेनल्टी वसूली नहीं की जाए!
प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ,मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, मध्य प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास, पूर्व सांसद प्रतिनिधि  राजीव रावत ,प्रवक्ता जॉयब आरिफ उपस्थित थे!



Log In Your Account