राजगढ़ में कुछ महीने पहले रिपेयर किए गए ICU वार्ड में गिरने लगा पानी; मरीज-परिजन परेशान

Posted By: Himmat Jaithwar
5/18/2021

सोमवार को बारिश के बाद सरकार की एक और पोल खुल गई। कुछ महीने पहले ही 80 लाख रुपए खर्च कर जिस ICU वार्ड को रिपेयर कर चाकचौबंद किया गया था, उसकी छत से पानी गिरने लगा। इससे मरीज के साथ ही उनके परिवार वालों को भी परेशानी झेलना पड़ रही है।

राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में कोरोना ICU वार्ड में पहली बारिश में ही पानी गिरने लगा। पहली बारिश में ही टप टप करते इस पानी ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी। अभी तो बारिश का मौसम भी शुरू नहीं हुआ। थोड़ी देर हुई बारिश के बाद ही ICU की छत टपकने लगी। ICU में गंभीर मरीजों को रखा जाता है। ऐसे में अस्पताल की छत टपकना स्वास्थ्य महकमे पर सवाल खड़ा कर रही है। अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिवार वालों को इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं बेड के लिए परेशान होना पड़ रहा था लेकिन अब एक नई मुसीबत सामने आ रही है। छत से पानी टपकने पर गंभीर मरीजों को कहां लेकर जाएं और अस्पताल में भर्ती अपने मरीज को पानी से कैसे बचाएं, यही सोच-सोचकर परिवार वाले परेशान है।

ICU वार्ड में भर गया पानी।
ICU वार्ड में भर गया पानी।

विधायक ने किया कटाक्ष
राजगढ़ कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर ने ट्वीट कर सीधे मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है कि आदरणीय शिवराजजी मैं इस घटिया कार्य की कड़ी निंदा करता हूं।



Log In Your Account