इंदौर में कोरोना संक्रमण के कारण लगातार कर्फ्यू में इजाफा किया जा रहा है। जरूरी सामान की दुकानों काे छूट के अलावा पूरा शहर लॉक है। जनता कर्फ्यू लगे होने के बाद भी कुछ लोग अवैध तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पलासिया पुलिस ने दो ऐसे तस्करों को पकड़ा है, जो बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से साढ़े 3 लाख से ज्यादा कीमत की विदेशी शराब बरामद की है।
एसपी (पूर्व) आशुतोष बागरी ने बताया कि पुलिस ने दबिश देकर आरोपी 29 वर्षीय अभिषेक पिता गोविंद गुप्ता निवासी शांति नगर पलासिया और 31 वर्षीय विक्रम कुमावत पिता बालमुकुंद कुमावत निवासी पालदा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बीयर और व्हिस्की की 48 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत 3 लाख 54 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी उक्त शराब कहां से लेकर आए हैं, इस संबंध में इनसे पूछताछ की जा रही है।