रतलाम-भाजपा नेता ऑक्सिफ्लो मीटर की कलाबाजरी करते गिरफ्तार

Posted By: Himmat Jaithwar
5/11/2021

रतलाम। रतलाम में भाजपा के एक नेता की दवा दुकान पर सोमवार की रात को पुलिस ने छापा मारा है, बताया जा रहा है कि उक्त दुकान पर ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर महंगे दाम पर बेचा जा रहा था, इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने रात 11.30 बजे के करीब छापमारी कर भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया है, ये भाजपा में कई अहम पद पर भी रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि संबंधित आरोपित के खिलाफ ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करने का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।
माणक चौक थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाहरपुरा स्थित माहेश्वरी मेडिकल पर ऑक्सिफ्लो मीटर की कालाबाजारी हो रही है सूचना पर पुलिस नाहर पूरा स्थित महेश्वरी मेडिकल पर पहुंची और वहां राजेश माहेश्वरी को ऑक्सिफ्लो मीटर को निर्धारित मूल्यों से ज्यादा में बेचते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी राजेश माहेश्वरी 2250 रुपये का ऑक्सिफ्लो मीटर 4000 रुपये में बेच रहा था। पुलिस ने राजेश माहेश्वरी को गिरफ्तार कर उसकी दुकान को सील कर दिया है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है।



Log In Your Account