20 मई तक बीना में तैयार हो जाएगा 1000 बिस्तर वाला अस्थाई कोविड अस्पताल

Posted By: Himmat Jaithwar
5/9/2021

बीना। रिफाइनरी के पास निर्माणाधीन 1000 बिस्तर वाले अस्थाई कोविड अस्पताल का पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। निरीक्षण के बाद पेट्रोलियम मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के अंदर मीटिंग हॉल में बैठक ली। इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक महेश राय, कलेक्टर दीपक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे। अस्पताल का नक्शा देखने के बाद जल्द से जल्द निर्माण की कही बात। अधिकारियों ने कहा 20 मई तक अस्पताल तैयार हो जाएगा। इसके बाद अस्पताल का डोम देखा और शौचालय हर वार्ड के पास बनाने के दिए निर्देश। मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने की बात भी कही गई। रिफाइनरी के अधिकारियों से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया जल्द ही कंप्रेशर आने वाला है।

मुख्यमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री ने अस्पताल का नक्शा भी देखा।
मुख्यमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री ने अस्पताल का नक्शा भी देखा।

एक दिन पहले मंत्री ने किया था निरीक्षण
इससे पहले रिफाइनरी के पास बनाए जा रहे कोविड अस्पताल का शनिवार को कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। करीब ढाई घंटे रुककर उन्होंने एक-एक काम की समीक्षा की थी। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 मई से पहले सारे काम पूर्ण हो जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि कल शाम तक डोम के स्ट्रेक्चर के नीचे फ्लोरिंग का काम पूरा हो जाना चाहिए, ताकि 200 पलंग लगाकर कोविड मरीजों को इलाज शुरू हो सके।



Log In Your Account