भोपाल। राजधानी में शनिवार को 18 से 44 साल की उम्र वाले नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन की शाॅर्टेज होने से अभी 22 सेंटर पर भी वैक्सीन लगाई जा रही है। कोटरा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सेंटर पर लोग सुबह 8.30 बजे से ही वैक्सीन लगाने पहुंच गए थे। यहां पर सुबह 9 बजे से वैक्सीन लगाने का समय था।
सभी सेंटर पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बाद मोबाइल पर मैसेज आने वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। सेंटर पर वैक्सीन लगने वाले लोगों की लिस्ट सेंटर के बाहर चस्पा भी की गई है। सभी 22 सेंटर पर 100-100 नागरिकों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा 45 प्लस वाले लोगों का 47 साइट पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
यह भी आ रही दिक्कत
कोटरा के हायर सेकेंडरी स्कूल के सेंटर पर संजय नगर निवासी विश्वास राजभर अपनी पत्नी राधा राजभर के साथ पहुंचे। उनके मोबाइल पर मैसेज 8 मई को टीका लगाने का मैसेज भी आया। इसमें सुबह 9 से 11 बज के बीच टीका लगाने का समय भी दिया गया है, लेकिन सेंटर पर पहुंचने पर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं दिखा रहा। सेंटर पर उनको कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा।