सप्ताह में दो दिन किराना दुकान खुलने के निर्णय के बाद मॉल सहित दुकानों में सुबह से लगी कतार, लोग बोले-आज नहीं लिया तो 4 दिन करना होगा इंतजार

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2021

इंदौर। मध्य बाजार सियागंज, मारोठिया में लगातार आ रही भीड़ और कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं होने का खामियाजा अब पूरे शहर को भुगतना पड़ रहा है। कलेक्टर के आदेश के बाद अब थोक व खेरची सभी तरह की किराना दुकान नगरीय सीमा में केवल दो दिन सोमवार और गुरुवार को सुबह छह से शाम पांच बजे तक खुलनी है। आदेश के बाद पहले गुरुवार को किराना लेने वालों की लाइन सुबह से ही मॉल और किराना दुकानों पर लग गई। लंबी कतार में खड़े लोगों का कहना है कि यदि आज सामान नहीं लिया तो फिर सोमवार तक यानी चार दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए धूप से बचने सुबह ही आ गए हैं।परेशानी तो हो रही है, लेकिन सामान खरीदना भी जरूरी है।

बाइपास स्थिति मॉल के बाहर भीड़ नजर आई।
बाइपास स्थिति मॉल के बाहर भीड़ नजर आई।

बता दें कि आदेश के अनुसार इंदौर में शनिवार और रविवार को सब्जियां भी नहीं मिलेंगी, इनकी बिक्री भी प्रतिबंधित कर दी गई है। दवा दुकान, दूध डेयरी ही सप्ताह के सातों दिन खुली रह सकेंगी। आदेश में कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ लिखा है कि बेवजह निकलने वालों पर सख्ती होगी और कार्रवाई पर होने वाली असुविधा के लिए नागरिक खुद जिम्मेदार होगा।

इस प्रकार है नया आदेश

  • सब्जी सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगी।
  • दूध डेयरी व दूध का घर वितरण सुबह छह से दस और शाम पांच से सात बजे तक सप्ताह के सभी दिन होगी।
  • टिफिन सर्विस और बच्चों की मेस चालू रहेगी, मेस में कर्मचारी आ-जा सकेंगे।
  • होम आईसोलेशन में कोई अकेला है तो उसे भोजन देने भी कोई जा सकेगा।
  • औद्योगिक गतिविधि, माल परिवहन होता रहेगा।
  • उचित मूल्य की दुकान यानि कंट्रोल दुकान सोमवार से शुक्रवार तक खुली रह सकेंगी, ताकि गरीबों को राशन मिले।
  • हाईकोर्ट के आदेश के चलते वकील, उनके क्लर्क को घर से ऑफिस आने-जाने के लिए बार एसोसिएशन से आए नाम पर एडीएम द्वारा पास जारी होंगे, ग्रामीण एरिया में एसडीएम पास जारी करेंगे।
  • पूरे जिले में विवाह पूरी तरह से बंद रहेंगे।



Log In Your Account