रतलाम। कोरोना के सक्रमण को देखते हुए अब व्यापारी भी आगे आ रहे है किराना व्यापारी संघ ने दिन दिन किराना दुकान को पूरी तरह बन्द करने का फैसला लिया है रतलाम के व्यापारियों ने S D M अभिषेक गहलोत एवम C S P हेमंत चौहान की उपस्थिति में थोक किराना व्यापारी संघ ने सर्व सहमति से 3 मई सोमवार सायं 6 बजे से 7 मई शुक्रवार प्रातः 6 बजे तक रतलाम शहर का सम्पूर्ण किराना व्यापार (थोक , रिटेल , होम डिलीवरी) बन्द करने का निर्णय लिया है उक्त जानकारी थोक किराना एवम जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज झालानी द्वारा दी गई।
प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया है। संशोधन अनुसार जिले में सब्जी एवं फल विक्रेताओं (फेरीवाले ) को घर-घर जाकर चलित रूप से विक्रय करने की अनुमति प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दी गई थी, इस अनुमति को 3 मई एवं 4 मई को( सब्जी एवं फल मंडी सहित) पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
शहरी क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां, शासकीय कार्य को छोड़कर, अन्य सभी निजी निर्माण कार्य 7 मई तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। शेष आदेश यथावत रहेगा।