रतलाम। कालूखेड़ा थाना फूलों से सजी कार में पुलिस ने 18 पेटी शराब जब्त की है। ये शराब राजस्थान से लाई जा रही थी। खास है, पुलिस दूल्हा-दुल्हन समझें इसलिए आरोपियों ने गाड़ी को फूलों से सजा लिया था।
कालूखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार में राजस्थान से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को ठीकरिया- कोठड़ी मार्ग पर तैनात किया गया। बारात के लिए फूलों से सजी कार दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका, तो उसमें पीछे की सीट पर 18 पेटी शराब रखी थी। पुलिस ने कार और अवैध शराब जब्त कर आरोपी दीपक लुहार और रईस मेवाती को गिरफ्तार किया है। हालांकि पूछताछ में आरोपियों ने एक दिन पहले कार का उपयोग बरात में ले जाने में किया होना बताया है।
फूलों से सजी कार दूल्हा दुल्हन के लिए सजी दिख रही थी, लेकिन जब पुलिस ने चेक पोस्ट पर कार को रोका, तो पीछे की सीट पर दूल्हा-दुल्हन की बजाय अवैध शराब की पेटियां रखी थीं। पुलिस ने कोटड़ी निवासी दीपक लोहार और बोरदा निवासी रईस मेवाती को गिरफ्तार किया है।