पूर्व विधायक के पुत्र ने लगाई फाँसी,पुलिस कर रही मामले की जाँच

Posted By: Himmat Jaithwar
4/22/2021

रतलाम। रतलाम ग्रामीण के पूर्व भाजपा विधायक मथुरालाल डामोर के ज्येष्ठ पुत्र जगदीश ने अपने ही खेत पर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं है।

प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार,जगदीश पिता मथुरालाल डामोर का शव उनके कुण्डाल गांव स्थित खेत के एक पेड पर लटका हुआ पाया गया। सुबह आसपास के खेत वालों ने पेड पर शव लटका हुआ देखा,तो घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गई। बिलपांक पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को पेड से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए रतलाम भिजवाया। फिलहाल घटना के बारे में इससे अधिक विवरण उपलब्ध नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Log In Your Account