श्री गढखंखई माताजी को चुनरी चढाई ,कोरोना महामारी को समूल नष्ट करने के लिए मॉ की आराधना की

Posted By: Himmat Jaithwar
4/20/2021

रतलाम। चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर श्री गढखखई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति द्धारा कोरोना महामारी के चलते लाकडाऊन की वजह से  111 भगवा ध्वजों के साथ 111 फिट लम्बी चुनरी को लेकर 39 किमी की भव्य पैदल चुनरी यात्रा जो श्री पदमावती मंदिर राजमहल रतलाम से श्री गढखखई माता जी राजापुरा तक जाती है को प्रतिकात्मक रुप से मनाया जाकर,आज अष्टमी को प्रातः 6 बजे श्री गढखंखई माता जी को 111 की जगह 11 फिट की चुनरी चढाकर इस कोरोना महामारी से देश और दुनिया से खत्म करने हेतू पूजा की गई।

यह थे उपस्थित 
इस अवसर पर समिति के सह संयोजक मंगलसिंह पंवार,अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका,उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रत्ना पाल आदि उपस्थिति थे।



Log In Your Account