खंडवा। थाना छैगांवमाखन के गांव बंजारी में पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमित व उसके परिजन पर बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई का विरोध सोमवार को कुनबी-गुर्जर पटेल समाज ने किया। एसपी ऑफिस का घेराव कर नारेबाजी की। एसपी विवेकसिंह, एसडीएम ममता खेड़े को ज्ञापन देकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। घटना के विरोध में करणी सेना व भाजपा-कांग्रेस के नेता भी उतरें। इधर, विरोध से पहले ही विभाग ने टीआई व आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि रविवार को सिरसौद बंजारी गांव के ललित पिता श्रीराम पटेल (21) की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोपहर 1.30 बजे आशा कार्यकर्ता जशोदाबाई, डॉ. पूर्वा कुशवाहा, सुनीता सूर्यवंशी, ड्राइवर इद्रीश खान ललित को लेने घर पहुंचे। ललित की मां लक्ष्मीबाई आंगनवाड़ी सहायिका है। उसने कहा हम घर में ही आइसोलेट कर लेंगे। इस बात पर विवाद होने लगा, आशा कार्यकर्ता ने पुलिस बुला ली थी। दोपहर करीब 2 बजे पहुंची पुलिस ने ललित के पिता श्रीराम पटेल, मां लक्ष्मीबाई व बहन रानू को घर से जबरदस्ती बाहर निकाला और पिटाई कर दी। इस दौरान ललित के पड़ोसियों ने पुलिस की बर्बरता का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया। इसके बाद एसपी ने छैगांवमाखन टीआई गणपत कनेल व आरक्षक आकाश को लाइन अटैच कर दिया था। सर्व समाज सहित भाजपा विधायक राम दांगोरे, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद अरूण यादव ने भी घटना की निंदा की। जिसके बाद सोमवार को टीआई व आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।
समाजजन एसपी विवेकसिंह व एसडीएम ममता खेड़े को ज्ञापन देते हुए।
घटना की जांच कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करें
सोमवार को समाजजन सहित भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस की बर्बरता का विरोध किया। एसपी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपे गए। मांग की गई कि घटना की पूरी जांच हो, सभी लोगों का मेडिकल किया जाकर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करें। इसके साथ पीड़ित परिजन के खिलाफ हुई एफआईआर खारिज की जाए। इस दौरान कुनबी पटेल समाज के वासुदेव पटेल, प्रदीप तिरोले, करणी सेना जिलाध्यक्ष पंकजराजसिंह, महिला करणी सेना मुंबई की अध्यक्ष आराधना सोलंकी, गुर्जर महासभा के मंशाराम पटेल, पाटीदार समाज के नितेश पाटीदार व नार्मदीय ब्राह्मण समाज के प्रियंश चौकड़े मौजूद थे।