देर रात पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात, घटना CCTV में हुई कैद, पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/12/2021

पेट्रोल पम्प कर्मचारी को नकली पिस्टल अड़ा कर लूट और केबिन में तोड़फोड़ करने वाले दो बदमाशों को पुलिस संयोगितागंज ने गिरफ्तार कर लिया है। नाइट कर्फ्यू में दोनों बदमाशों को घटना को अंजाम दिया था।

फरियादी ललित पिता हरिप्रसाद मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तीन इमली चौराहा स्थित एक पेट्रोल पम्प पर नौकरी करता है। शनिवार रात 10:45 बजे दो अज्ञात युवक आए और स्टल दिखाकर 2100 रुपए नकद और केबिन में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लगे CCTV फुटेज के आधार पर अमन और शहदाब दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई राशि बरामद कर ली है। पुलिस किो स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने जो पिस्टल दिखाई वह नकली थी।

देर रात पम्प पर जाते हुए बदमाश
देर रात पम्प पर जाते हुए बदमाश

घटना में एक बात साफ़ होती है कि देर रात जब लॉकडाउन के बाद हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है। इसके बावजूद भी यदि शहर में किसी जगह लूटपाट या अन्य वारदात होती है तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। यह घटना भी नाइट कर्फ्यू में हुई थी।



Log In Your Account