भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से कई जिलों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. साथ ही स्कूल और कॉलेज को बंद किया गया है. वहीं, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से आयोजित की जाएंगी. इसी बीच कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग. इसको लेकर उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र भी लिखा है.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने विकराल रूप धारण कर लिया है. हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कर दिया जाए. क्योंकि मौजूदा समय में परीक्षाओं को आयोजित कराने से छात्र कोरोना के शिकार हो सकते हैं.
विधायक वानखेड़े ने अपने पत्र में लिखा कि कई छात्रों के परिवार वाले भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसकी वजह से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. इससे इन छात्रों को बोर्ड परीक्षा में नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा विधायक ने यह भी कहा कि अगर बोर्ड की परीक्षाएं समय पर आयोजित कराना ही है तो ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन आयोजित कराया जाए.