डवेल स्मित के मास्टरमाइंड अभी भी फरार, 45 दिन दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तार

Posted By: Himmat Jaithwar
4/10/2021

मामल रोजगार के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी करने का 

रतलाम। रोजगार के नाम पर सैकड़ों युवाओं से धोखाधड़ी कर रतलाम से फरार हुई डवेल स्मित कंपनी के मास्टरमाइंड महेंद्रसिंह शक्तावत सहित अन्य आरोपी 45 दिन से अधिक गुजर जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते डवेल स्मित कंपनी के गुर्गे अन्य जिलों में अपनी दुकान जमाकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं लेकिन पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है।

पुलिस थाने से चंद कदमो की दूरी पर संचालित हो रही थी कम्पनी 
बता दें कि रतलाम में दो थाना क्षेत्र के चंद कदमों की दूरी पर यह कंपनी संचालित हो रही थी और सैकड़ों युवा इसके जाल में फसते चले गए लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी जब शिकायत हुई तो मामले का खुलासा हुआ और रतलाम पुलिस ने 7 लोगों पर रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। इसी का फायदा उठाकर अन्य जिलों में इस कंपनी ने अपनी दुकान चालू कर दी है और बेखौफ होकर बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बना रही है।

जब इस संबंध में तेज इंडिया ने अन्य जिलों में इस कम्पनी के संचालित होने के संबंधित थाना प्रभारियों से चर्चा की तो उनका कहना है कि हमारे पास शिकायत नहीं आई है जैसे ही शिकायत मिलेगी तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 
बतादे की रतलाम में भी इस कम्पनी के फर्जीवाड़े का खुलासा तेज़ इंडिया ने किया था जिसके बाद रतलाम पुलिस ने इस कंपनी पर कार्यवाही की थी।



Log In Your Account