भोपाल: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मध्य प्रदेश को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है. हालात बेकाबू हो रहे हैं. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि वह खुली जीप में बैठकर सड़कों पर निकलेंगे और लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेंगे. इस जागरूकता अभियान में विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. जो ऑडियो ब्रिज के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे.
कमलनाथ से की फोन पर चर्चा, बताई स्थिति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी फोन पर चर्चा कर कोरोना के खिलाफ जनजागरुकता अभियान में कांग्रेस पार्टी का सहयोग मांगा है. उन्होंने मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति से कमलनाथ को अवगत कराया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से कोरोना नियंत्रण के लिए सुझाव भी मांगे.
मुख्यमंत्री ने की सबसे एकजुट होने की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज ने आज कहा कि जब मानवता पर संकट हो, तो सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को एकजुट होकर जनसेवा में लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मगुरुओं, समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया के मित्रों से अपील करूंगा कि सारे मतभेद भूलकर कोविड रूपी संकट से मुकाबला करने के लिए एक हो जाएं.
राजधानी भोपाल में स्थिति खराब है
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में देश का 8वां राज्य बन गया है, जहां सबसे तेजी से संक्रमण फैल रहा है. राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 11 फीसदी के पार पहुंच गई है. इसके चलते राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ की सीमाएं भी सील कर दी हैं. भोपाल में रविवार को 547 लोग संक्रमित मिले, अब शहर में 4500 एक्टिव केस हो गए हैं.
इंदौर में एक्टिव कोरोना केस ऑल टाइम हाई
इंदौर में रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 788 नए पॉजिटिव केस मिले. तीन मरीजों की मौत हो गई. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5589 पर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में तेजी से बेड भर रहे हैं. सबसे ज्यादा समस्या ICU बेड की आ रही है, 69 निजी और 4 सरकारी अस्पतालों में कुल 1006 ICU बेड हैं. इनमें 773 यानी 77.3% बेड फुल हैं.