रतलाम। देश मे युवा बेरोजगारी से जूझ रहे है तो वही इसी का फायदा उठाकर डुल स्मित नाम की कम्पनी युवाओ को रोजगार देने के नाम पर ठग रही है। बताया जाता है कि यह कम्पनी मंदसौर जिले के व्यक्ति की है यह कम्पनी ग्रामीण इलाकों के भोले-भाले बेरोजगारो को अपना शिकार बनाती है और रोजगार का लालच देकर उनसे हजारो रुपये ऐंठते हैं। ग्रामीण इलाकों से इस कम्पनी के चुंगल में आए लोग अब अपने पैसे को लेकर थाने के चक्कर लगा रहे है और कम्पनी से पैसे वापस दिलाने की गुहार लगा रहे है। चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने ऑनलाइन कम्पनी पर धोखाधड़ी करने पर कम्पनी के मालिक महेंद्र सिंह शक्तावत सहित अन्य लोगों पर 420 का प्रकरण दर्ज किया है। बता दे कि तेज इंडिया ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था और रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया था।
बता दे कि डवेल स्मित कम्पनी के दो सेंटर रतलाम में संचालित हो रहे हैं। एक बरवड़ रोड पर तो दूसरा दीनदयाल नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर और हर रोज सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इलाके के लोग यहाँ आते है। लेकिन पुलिस इन सब से अनजान थी। इस संबंध में जब कम्पनी के मैनेजर से जानकारी चाही तो उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया।
तेज़ इंडिया के खुलासे के बाद पुलिस ने अब इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है।