नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन भर्ती 2021 (Indian Navy Tradesman Recruitment 2021): भारतीय नौसेना में जानें का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना ने सिविलियन एंट्रेंस ट्रेस्ट- INCET TMM 01/2021 (Indian Navy Civilian Entrance Test 2021) के जरिए विभिन्न विभागों में ग्रुप सी (Group-C) और ट्रेड्समैन (Tradesman) के 1159 पदों (Indian Navy 1159 Vacant Post) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Indian Navy Vacancy Notification) जारी किया है. भारतीय नौसेना (Indian Navy Applicants) में जानें के इच्छुक उम्मीदवार नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट (Apply Through Official Website) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख (INCET Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू (INCET Online Application Starts ) - 22 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख (INCET Online Application Last Date) - 7 मार्च 2021
भारतीय नौसेना खाली पद (INCET Vacant Post 2021)
पूर्वी नौसेना कमान (Eastern Naval command) - 710
पश्चिमी नौसेना कमान (Western Naval command) - 324
दक्षिणी नौसेना कमान (Southern Naval command) - 125
भारतीय नौसेना भर्ती योग्यता (INCET Eligibility)
शैक्षणिकः मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial training institute) से प्रमाणित होने के साथ ही 10वीं पास की योग्यता जरूरी.