UP में 5.50 लाख करोड़ का बजट पेश; बिहार में कार्यवाही शुरू होते ही तेजस्वी ने पेपर लीक मामला उठाया

Posted By: Himmat Jaithwar
2/22/2021

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में बजट सत्र शुरू हो गया है। देश के सबसे बड़े राज्य UP में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5.50 लाख करोड़ का बजट पेश किया। उधर, बिहार में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में पेपर लीक का मामला उठाया।

वहीं, मध्य प्रदेश में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों पर बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे। छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। राज्यपाल अनुसूइया उइके ने अभिभाषण में कोरोना के दौरान सरकार की उपलब्धियां और नये वित्तीय वर्ष में सरकार की दशा-दिशा पर बात की।

चार राज्यों में बजट सत्र

1. उत्तर प्रदेश: पिछली बार से इस बार का बजट 38 हजार करोड़ ज्यादा
यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है... इन पंक्तियों से योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में अपनी सरकार का 5वां बजट 2021-22 पेश किया। इस सत्र का कुल बजट 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ का है। जबकि 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपए का था। इस साल बजट 38 हज़ार करोड़ रुपए ज्यादा है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट समावेशी विकास पर केंद्रित है। 2020 चुनौतियों से भरा रहा। इसके बावजूद योगी सरकार ने अच्छा काम किया। अगले साल यूपी में चुनाव हैं। लिहाजा सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है। 

2. मध्य प्रदेश: BJP के गिरीश गौतम निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित
सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने रीवा के देवतालाब से 4 बार के ‌भाजपा विधायक गिरीश गौतम को स्पीकर बनाने का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया। इससे पहले पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस विधायक साइकिल से सदन पहुंचे। विधानसभा चढ़ाई पर है, लिहाजा कई कांग्रेस विधायक को बीच रास्ते में साइकिल से उतरना पड़ गया। पूर्व मंत्री PC शर्मा, जीतू पटवारी साइकिल से उतरकर अपने वाहन से सदन पहुंचे। 

3. बिहार: तेजस्वी ने उठाया मैट्रिक की परीक्षा में पेपर लीक का मामला
विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक का मामला उठाया, इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी को लेकर भी सवाल किया। इस दौरान अन्य विपक्षी विधायकों ने भी आसंदी के सामने हंगामा किया। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाया भी लाया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्रैक्टर से विधानसभा के पास पहुंचे, लेकिन ट्रैक्टर को अंदर जाने की परमिशन नहीं मिली। कुछ दूर पैदल चलने के बाद तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी से विधानमंडल परिसर पहुंचे।

4. छत्तीसगढ़: राज्यपाल ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और नए वित्तीय वर्ष में सरकार की दशा-दिशा पर बात की
राज्य गीत से विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल अनुसूइया उइके का स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल ने अभिभाषण में राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां और नये वित्तीय वर्ष में सरकार की दशा-दिशा पर बात की।



Log In Your Account