Wednesday, 9 April 2025, 8:58:25 am

जिस बेटे को मां ने पाल पॉस्कर बड़ा किया उसी राक्षेष बेटे ने अपने हाथों से की मां की हत्या

Posted By: Rafik Khan
5/24/2024

एक कलयुगी बेटे ने मां से खाने की बात को लेकर हुए विवाद में  कलयुगी बेटे ने मां की डंडे और ईट से जोरदार पिटाई कर दी जिससे मां की मौत हो गई। मां की मौत को आत्महत्या दिखाने के लिए कलयुगी बेटे ने खेत में एक नीम के पेड़ पर मां की लाश को टांग दी। पुलिस ने कलयुगी पुत्र को हिरासत  में ले लिया हे।

घटना  गुरुवार रात की है। सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम कोठारिया निवासी आसाराम पिता माल्या ने अपनी मां जीवाबाई पति माल्या निनामा उम्र 65  निवासी कोठारिया से रात को खाना मांगा। खाना मांगने की बात पर मां बेटे में कहा सुनी हुई।गुस्से में बेटे ने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। बेटे ने अपनी मां  के साथ  डंडे और ईट से  मारपीट शुरू की और तब तक मारता रहा जब तक की मां की मौत नहीं हुई। बेटे ने मां की मौत के बाद आत्महत्या बताने के लिए घर के पास ही नीम के पेड़ पर मां के शव को लटका दिया। इसके लिए उसने मां की लुगड़ी का एक फंदा बनाया।घटना के बाद  बेटा फरार हो गया था। घटना की सूचना पुलिस को सुबह लगी। मौके पर  सरवन पुलिस और रतलाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश  ख़ाखा पहुंचे। सरवन पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार  कर पोस्टमार्टम के लिए रतलाम के मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक मृतिका के पति ने बताया कि उसके  बेटे ने ही मार कर पेड़ पर टांगा है।दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है।आरोपी बेटे पर 1 साल पहले सरवन थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज हो चुका है।आरोपी आए दिन माता-पिता के साथ विवाद करता था।आरोपी शादीशुदा होकर दो बच्चे भी हैं।यह पत्नी और बच्चे के साथ नहीं रहता था। पुलिस के मुताबिक घटना के पूर्व आरोपी शराब के नशे में आया था। रोटी खाने की बात को लेकर मां से विवाद कर मारपीट की। फिर थोड़ी देर बाद आकर फांसी पर लटका दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 में मामला दर्ज किया हे।



Log In Your Account