गांव में नहीं आता नेटवर्क, झूले में 50 फीट ऊंचाई पर जाते हैं मंत्री, तब करते हैं जनसमस्याओं की सुनवाई

Posted By: Himmat Jaithwar
2/21/2021

अशोक नगर: केंद्र की मोदी सरकार डिजिटल इंडिया पर जोर दे रही है. लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा तो छोड़िए, लोगों को फोन पर बात करने के लिए नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा है. यही नजारा रविवार को मध्य प्रदेश के एक गांव में देखने को मिला जब मंत्री जी को जनसमस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों से बात करनी थी, लेकिन मोबाइल फोन में नेटवर्क ही नहीं था. 

नेटवर्क के लिए मंत्री को झूले में बैठककर 50 फीट ऊंचाई पर जाना पड़ा, तब जाकर फोन में नेटवर्क आया और अधिकारियों से उनकी बात हो पाई. मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव इन दिनों मुंगावली के सुरेल गांव के पास आमखो में यज्ञ और भागवत कथा करवा रहे हैं. इसमें वह मुख्य यजमान हैं, जिसकी वजह से वह 9 दिनों तक बाहर नहीं जा सकते हैं. 

उनके यहां मौजूद होने की वजह से आसपास के लोग यज्ञ स्थल पर ही अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं. पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है. लेकिन लोगों का काम न रुके इसलिए मंत्री ने फोन में नेटवर्क लाने का अनोखा तरीका ढूढ़ा है. इसके लिए वह झूले में बैठकर 50 फीट ऊपर जाते हैं, तब फोन में नेटवर्क आता है. मंत्री अधिकारियों को 50 फीट ऊंचाई से ही कॉल करके लोगों की समस्याओं को सुलझाते हैं.

मंत्री बृजेन्द्र सिंह के कथास्थल पर मेला भी लगा हुआ है. मेले में छोटे और बड़े झूले भी लगे हैं. मोबाइल पर नेटवर्क मिल सके, इसके लिए मंत्री जी अपने पीए के साथ बड़े वाले झूल पर चढ़ जाते हैं और 50 फीट की ऊंचाई पर जाकर लोगों द्वारा दिए गए आवेदनों की समस्याओं का समाधान करते हैं. 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं. जनता ने चुनकर हमें यहां भेजा है. इसलिए उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है. गांव में नेटवर्क नहीं आने की वजह से हम झूले पर चढ़कर पीए के साथ संबंधित अधिकारियों को फोन कर शिकायतों का निपटारा करवाते हैं. जनता की सेवा के लिए हम किसी भी बाधा को आगे नहीं आने देंगे. 



Log In Your Account