भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती और संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा के नियमों का पालन नहीं करने पर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एग्जाम एजेंसी को एक नोटिस भेजकर भर्ती प्रक्रिया को रोकने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक एग्जाम एजेंसी को यह नोटिस नियमों का पालन नहीं करने के लिए दिया गया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पुलिस भर्ती और संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मुबंई की एक एजेंसी को दी है. खबर आई है कि एजेंसी द्वारा अभ्यर्थियों के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन नहीं किया जा रहा है. जब बोर्ड द्वारा इस बारे में जानकारी मांगी गई तो कंपनी की ओर से कहा गया कि इसके लिए उनका सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है. इसके लिए कंपनी को आधार सर्वर से सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होगा.
जिस पर नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने एजेंसी को कहा है कि जब तक सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं किया जाता है. तब तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाती है. इसलिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के इस आदेश को 18 लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से पुलिस के 4000 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जिसके लिए लिखित परीक्षा पहले 6 मार्च को आयोजित की जानी थी. लेकिन अब इसकी डेट बढ़ा दी गई है और अब यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी.