BJP नेता बोले- ''दिग्विजय सिंह अपना नाम यूनुस और राहुल गांधी का इस्माइल रखवा दें''

Posted By: Himmat Jaithwar
2/21/2021

भोपाल: होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम् करने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. सीएम शिवराज चौहान की इस घोषणा पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि शहर का नाम नहीं बल्कि काम बदलना चाहिए. दिग्गी के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उन्हें जवाब दिया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यदि नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता तो दिग्विजय सिंह को खुद का नाम यूनुस और राहुल गांधी का नाम इस्माइल रख लेना चाहिए.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का करारा जवाब

होशंगाबाद का नाम बदलने पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया पर भोपाल में जब मीडियाकर्मियों ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि नाम बदलने से शक्ति और सभ्यता का अहसास होता है. उन्होंने पूछा, होशंगाबाद किसके नाम पर है? कौन था होशंग शाह? एक लुटेरा था. क्या हम एक लुटेरे का इतिहास पढ़ाएंगे या फिर अपने अतीत को दोहराएंगे. 

प्रोटेम स्पीकर ने कहा, ''अभी तक तो दिग्विजय सिंह नर्मदा की परिक्रमा करते रहते थे. अब शहर का नाम नर्मदापुरम् रखने से उनके पेट में दर्द होने लग गया है. दिग्विजय सिंह जी आप अपना नाम बदल लो और यूनुस रख लो और राहुल गांधी का भी नाम बदलकर इस्माइल रखवा दो. वह मुस्कुराते रहेंगे तो समझ में आएगा कि नाम का मतलब क्या होता है. नाम में सभ्यता और शक्ति का अहसास होता है.''

नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया था एलान

आपको बता दें कि 16 फरवरी को नर्मदा जयंती के मौके पर होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम् करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम् करने का प्रस्ताव जल्द ही केन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा. दिग्विजय सिंह ने 17 फरवरी को होशंगाबाद के नाम बदलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.



Log In Your Account