उमरिया। जिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती अतिकुपोषित बच्चे 9 महीने के नरेंद्र को उसकी मां रमंती बैगा तीन दिन बाद ही वापस घर ले गई। उसका कहना है कि केंद्र में भरपेट खाना नहीं दिया जाता। डॉक्टर भी नियमित नहीं आते।
जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किमी दूर कोहका गांव में केस लाल बैगा के बेटे नरेंद्र का वजन मात्र तीन किलो है। बच्चे को इसी सप्ताह जिला अस्पताल स्थित पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती किया गया था। कुपोषित बच्चे की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है।
सामान्यत: 9 माह के शिशु का वजन 9.2 किलो होना चाहिए। शरीर में हाथ, पैर का मांस चिपकता जा रहा है। बहरहाल जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. संदीप सिंह ने पूरे मामले की जांच कर उचित इलाज की बात कही है। केस लाल मजदूरी करता है। परिवार में पांच सदस्य हैं।