महंगाई पर शिवराज के मंत्री का 'अजीब' बयान, कहा- ''प्रदेश में महंगाई नहीं, 1 Rs KG बिक रहा चावल''

Posted By: Himmat Jaithwar
2/20/2021

मंडला: पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस ने आज आधे दिन का बंद का आह्वान किया है. वहीं, महंगाई को लेकर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई की बातें झूठी हैं. महंगाई कहीं है ही नहीं.

दरअसल, शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल नर्मदा जयंती पर पूजन के लिए नर्मदा तट पर पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,"महंगाई की बातें झूठी हैं. महंगाई कहीं है ही नहीं.'' 

इसके अलावा उन्होंने कहा,''कांग्रेस हमेशा राजनीति करने का काम करती है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो कभी महंगाई कम नहीं हुई थी. जबकि अब पीएम मोदी और प्रदेश के मुखिया ने महंगाई को कम किया है. प्रदेश में महंगाई नहीं है. प्रदेश में गेहूं, चावल और नमक 1 Rs KG में मिल रहा है.''

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों और माध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है. शिवराज सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका गरीबों को लाभ मिल रहा है.



Log In Your Account