पेट्रोल- डीजल के बढते दामों और मंहगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी बंद, रतलाम में बंद की अपील के साथ सुबह-सुबह निकले कांग्रेसनेता और कार्यकर्ता

Posted By: Himmat Jaithwar
2/20/2021

रतलाम। पेट्रोल डीजल एवं गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के साथ बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए आज शनिवार को प्रदेशव्यापी बंद का आव्हान किया है। रतलाम में भी कांग्रेसजन इस आधे दिन के बंद को कामयाब बनाने के लिए सुबह-सुबह बाजारों में निकल गए।  छुटपुट रूप से जो होटले खुली दिखाई दी उन्हें हाथ जोड़कर बंद करवाकर महंगाई के विरोध में आधे दिन का समर्थन मांगा।

कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेसजन वाहन रैली के रूप में निकले। रैली में पूर्व महापौर पारस सकलेचा, विनोद मिश्रा मामा, शांतिलाल वर्मा, फैय्याज मंसूरी, राजीव रावत, जोएब आरिफ, रवि वर्मा, राहुल दुबे जोन्टी, इक्का बैलूत,गोपाल चंदवाडिय़ा, महेन्द्र कटारिया,कमरुद्दीन कचवाय, बसंत पंड्या,  जगदीश अकोदिया, महिला कांग्रेस नेत्री यास्मीन शैरानी, मीना बग्गा, अदीति दवेसर, बबीता नागर, सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।

रैली के रूप में निकले कांग्रेसजनों को सैलाना बसस्टेंड सहित राममंदिर तक सुबह-सुबह खुलने वाली होटलें दुकाने मिली। अलकापुरी चौराहे पर एक होटल आधी खुली मिलने पर कांग्रेसजनों ने नारे लगाकर दुकानदार से हाथ जोड़कर आधे दिन बंद रखने की अपील की। लोकेन्द्र टॉकीज चौराहे,  डालुमोदी बाजार, नाहरपुरा पर भी चाय की होटल खुली मिलने पर कांग्रेसजनों ने हाथ जोड़कर दुकादार से होटल बंद करवाकर बढ़ती महंगाई के विरोध में शामिल होने की अपील की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन को रतलाम के व्यापारियों का  समर्थन मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



Log In Your Account